कलेक्टर ने लोकसेवा केन्द्र मिहोना के ऑपरेटर एवं संचालक को दिया नोटिस

भिण्ड, 19 मई। कलेक्टर ने अनुबंधित ऑपरेटर एवं संचालक लोक सेवा केन्द्र मिहोना जय बिल्डर्स को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से दिनांक 25 अप्रैल (ग्रेडिंग माह अप्रैल) को शिकायतकर्ता रमन पचौरी द्वारा शिकायत की गयी, मेरे द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोक सेवा केंद्र में आवेदन दिया गया है, परन्तु 750 रुपए की मांग की जा रही है और कोई रसीद नहीं दी जा रही है, जिससे आवेदक को समस्या हो रही है। 18 मई को कंट्रोल रूम की रिपोर्ट पर दूरभाष के माध्यम से शिकायतकर्ता से पुन: चर्चा की गई। इसमें उन्होंने शिकायत की पुष्टि एवं फोन कॉल पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर द्वारा पैसे मांगे जाने की बात कही। उपरोक्त कृत्य जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी से अनुबंधित आरएफपी की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है, क्यों ना आपके विरुद्ध शर्तों के उल्लंघन हेतु नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आप अपना जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर मंगलवार को जनपद कार्यालय लहार में करेंगे जनसुनवाई

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शासन की महत्वाकांक्षी योजना जनसुनवाई अंतर्गत मंगलवार को जनपद कार्यालय लहार में जनसुनवाई करेंगे। जिसके अंतर्गत 20 मई मंगलवार की जनसुनवाई जनपद कार्यालय लहार में सुबह 11 बजे से होगी। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में 11 बजे आयोजित की जाएगी।