-कलेक्टर ने लोक सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया आदेश
भिण्ड, 17 मई। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने आदेशित कर कहा है कि निराश्रित गौवंश, अन्य पशुओं को आमजन द्वारा यत्र-तत्र बेतरतीब ढंग से सडक किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चारा डाला जाता है जिससे सार्वजनिक स्थानों पर पशु एकत्रित होते हैं जिस कारण आवागमन प्रभावित होता है तथा पशुओं के साथ दुर्घटना होने की आशंका रहती है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड संजीव कुमार श्रीवास्तव ने उपरोक्त समस्या के निवारण एवं लोक सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश पारित किया है कि प्रत्येक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुभाग में निराश्रित पशुओं हेतु समुचित संख्या में ऐसे स्थान चिन्हित कराएंगे जहां पर आमजन द्वारा निराश्रित पशुओं को चारा डाला जा सके। स्थान चयन में यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि चयनित स्थल यातायात मार्ग से दूर हो। चयनित स्थानों पर पशुओं हेतु पेयजल की व्यवस्था स्थानीय नगरीय विकासध्ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाई जाएगी। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपरोक्तानुसार कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन आदेश दिनांक से सात दिवस में कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।