ग्वालियर, 08 मई। विशेष शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ श्रद्धेय स्वामी जी के दिव्य सानिध्य में उद्घोष के साथ हुआ।प्रात:कालीन योग सत्र का संचालन योगाचार्य ऋषिकेश वशिष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने बच्चों को मानसिक एकाग्रता एवं स्ूफूर्ति हेतु विशेष योगाभ्यास कराए। इसके पश्चात ज्योति अहिरवार, ईश शर्मा एवं तुषार देवानी ने बच्चों के साथ विविध खेलों का अभ्यास कराते हुए उनकी शारीरिक सक्रियता को प्रोत्साहित किया। वहीं तमन्ना राठौर एवं माही रत्नाकर ने बच्चों को आर्म रेसलिंग के मूल गुर सिखाकर आत्मबल एवं आत्मविश्वास बढाने का प्रेरणादायक प्रयास किया।
कार्यक्रम लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति। उन्होंने बच्चों को पुलिस व्यवस्था, नागरिक कर्तव्यों तथा विद्यालय में मर्यादा और सम्मान की भावना बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। पर्यावरण नवाचारों के अंतर्गत नीतू द्वारा बच्चों को ईको ब्रिक्स (प्लास्टिक बोतलों में पन्नी भरना) तथा वेस्ट पेपर बैग निर्माण की विधियां सिखाई गईं, जिससे अपशिष्ट से उपयोगी की भावना जागृत हुई। संदीप तायल ने रसोई व आस-पास उपलब्ध पौधों नीम, तुलसी, गेंदे के माध्यम से प्राथमिक उपचार की जानकारी देकर बच्चों को आयुर्वेदिक जीवनशैली की ओर प्रेरित किया। समापन सत्र में डॉ. मनमोहन (डायरेक्टर, डीआरडीओ) ने बच्चों से संवाद कर उन्हें वैदिक विज्ञान व सतत अनुसंधान की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुत्र का जन्मदिन भी बच्चों के साथ मिलकर मनाया, जिससे वातावरण में उल्लास, अपनत्व और आत्मीयता का संचार हुआ।