भिण्ड, 23 अप्रैल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहार नगर द्वारा शहर के लोहिया चौराहा पर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमला के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला और पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाग संयोजक नीलेश भारद्वाज ने बतया कि जिस प्रकार से भारत पर पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा बार-बार आतंकवादी हमला किया जा रहा यह मानवता को शर्मशार करने वाला है। और यह समय है सभी हिन्दुओं को जातियों, भाषाओं और क्षेत्रवाद की लडाई से ऊपर उठकर इस लडाई में एक साथ होने की, तभी देश से आतंकवाद समाप्त होगा। वहीं नगर सह मंत्री करण प्रजापति ने इस हमले के खिलाफ सरकार से त्वरित कर्रवाई की मांग की। इस मौके पर विकाश नगायच (विक्की), वैभव तिवारी, नीलेश दीक्षित, नितिन शिवहरे, विकाश पचौरी, अजय राठौर, सुयश उपाध्याय, अमित राठौर, रामजी गुप्ता, देवांश दुबे, अभिषेक धाकड, हर्ष शर्मा, आदर्श शुक्ला, ऋषभ शर्मा सहित सैकडों युवा उपस्थित रहे।