भिण्ड, 04 अप्रैल। मप्र जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में प्रकृति एवं जल संवर्धन को समर्पित 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आदर्श ग्राम नीमगांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच वीरेन्द्र पाराशर, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा एवं मेंटर्स अनिल शर्मा उपस्थित रहे। आदर्श ग्राम नीमगांव के मंदिर परिसर मे जल गंगा सवर्धन पर संगोष्ठी का आयोजन कर जल पूजन कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा ने जल संरक्षण को लेकर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज वर्षा के जल को सहजने एवं पुरानी जल संरचनाओं के रखरखाव के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, ग्रामीण अंचल में जन अभियान परिषद ग्रामीणों को इस अभियान से जोडकर जल संरक्षण व संवर्धन के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही है। मन्दिर से सटी हुई कमई नदी पर ग्राम सरपंच की अगवाई में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर घाट की सफाई की।
जिला समन्यक शिवप्रताप सिंह भदौरियाने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण में जल पंचमभूतों में से एक है, इसीलिए कहा जाता है कि ‘जल है तो कल है’ हमें पानी की एक-एक बूंद को संरक्षक करने में ही हम सबकी भलाई है। साथ ही उपस्थित लोगों को जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के प्रति प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई। इस दौरान ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से रविकांत राजौरिया, जितेन्द्र पाराशर, विराट जोशी, नाथूराम कुशवाहा, हरिलाल कुशवाहा, बिंद्रावन कुशवाहा, भारत कुशवाहा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।