भिण्ड, 04 अप्रैल। शहर के नबादा बाग स्थित गोल पार्क के समीप कैंब्रिज मोंटेसरी जूनियर प्री स्कूल का शुभारंभ दंदरौआ धाम के महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने फीता काटकर किया। विशेष अतिथि पूर्व शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा थे।
उल्लेखनीय है कि कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल की फ्रेंचाइजी भारत में 400 से ज्यादा हैं। इसके अलावा नेपाल में भी इसकी शाखाएं हैं। इस अवसर पर डीएसपी भिण्ड दीपक तोमर, बीईओ केजी शर्मा, संकुल प्राचार्य आरसी पाण्डे, स्कूल के चेयरमैन योगेन्द्र नाथ बौहरे, डायरेक्टर आशीष बौहरे, प्राचार्य नीमा जैन आदि उपस्थित रहे।