उन्नत नस्ल की दुधारू गाय हेतु पुरस्कार योजना के आवेदन चार तक

भिण्ड, 02 अप्रैल। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग भिण्ड आरएस भदौरिया ने बताया है कि भारतीय उन्नत नस्ल के गौ-वंशीय पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना संचालित की गई है।
योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिये है। इसके लिए आवेदन 4 अप्रैल तक आमंत्रित हैं। ऐसे गौपालक जिनके पास भारतीय नस्ल की उन्नत गाय उपलब्ध हो तथा गाय का दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 6 लीटर या उससे अधिक हो, वह पशुपालक अपने आवेदन को निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्था में प्रस्तुत करेंगे। आवेदन प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 4 अप्रैल तक रहेगी।
विकास खण्ड स्तर से प्राप्त सभी आवेदनों की समीक्षा जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा की जाएगी एवं प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर अधिक दुग्ध देने वाली तीन गायों का दुग्ध उत्पादन के आधार पर चयन किया जाएगा एवं गठित दल के समक्ष पांच, छह एवं सात अप्रैल को ग्राम स्तर पर तीन लगातार समय का दुग्ध उत्पादन के आधार पर किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुई गायों का चयन दुग्ध उत्पादन के आधार से ही किया जाएगा। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार और राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार दो लाख, द्वितीय पुरस्कार एक लाख एवं तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए का रहेगा।