-स्कूल चले हम अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 01 अप्रैल। स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रवेशोत्सव कार्यक्रम-2025 विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उ.मा.विद्यालय क्रमांक दो में आयोजित किया गया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा स्कूल चले हम अभियान-2025 अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। उन्होंने प्रवेशोत्सव में जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा जीवन की अमूल्य निधि होती है, जो मनुष्य का जीवन पर्यन्त तक साथ देती है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्कूल चलें हम अभियान चलाया जा रहा है। हम सब का प्रयास हो कि स्कूल जाने योग्य सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल जाएं और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे। यह केवल बच्चों के माता-पिता अभिभावक ही नहीं समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
इस दौरान नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, बीईओ उमेश भदौरिया, प्राचार्य पीएस चौहान, नरेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।