जनपद पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में सामान्य सभा की बैठक 28 को

भिण्ड, 27 मार्च। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक 28 मार्च को दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
बैठक में बजट का अनुमोदन वित्तीय वर्ष 2025-2026, आय-व्यय पर अनुमोदन, कार्य योजना 15वां वित्त एवं 5वां वित्त वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 का पुन: अवलोकन, चर्चा, कार्ययोजना निमार्ण 15वां वित्त तथा 5वां वित्त वित्तीय वर्ष 2025-26, नल-जल योजनाओं की समीक्षा, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, फर्नीचर आदि आवश्यक सामग्री के क्रय, सामान्य प्रशासन समिति के प्रस्तावों का अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी।