12वीं के गणित विषय की परीक्षा का आयोजन 25 को

-छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य

भिण्ड, 24 मार्च। माध्यमिक शिक्षा शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा 25 मार्च को कक्षा 12वीं के गणित विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र पर सुबह 8 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। 8.30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी पालक अपने बच्चों को निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री नहीं ले जायें, मोबाइल, घडियां, इलेक्ट्रोनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

मृतक के परिजन को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद द्वारा तहसीलदार मौ के प्रतिवेदन पर से ग्राम खेरिया चांदन निवासी जयंत पुत्र हरगोविन्द की मृत्यु जहरीले सर्प द्वारा काटे जाने से उनके वैध वारिस पिता हरगोविन्द पुत्र मेघ सिंह निवासी ग्राम खेरिया चांदन को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।