* मंदिर पहुंच मार्ग पर नगर निगम एवं जिला पंचायत के माध्यम से की जाएगी प्रकाश व्यवस्था
* मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन रहेंगे
ग्वालियर, 23 मार्च। नवदुर्गा के अवसर पर शीतला माता मंदिर पर लगने वाले भव्य मेले की व्यवस्थाओं का कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर शीतला माता मंदिर पर बडी संख्या में श्रद्धालुगण माता के दर्शन के लिए आते हैं। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी प्रबंधन समय रहते पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान देर रात तक श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर पहुंचने के मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, इसके लिए नगर निगम अपने क्षेत्र में एवं पंचायत अपने क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भी आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधकों से भी चर्चा कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन भी हर संभव उपाय करें। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर परिसर के आस-पास श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था को भी समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।