भारत का अतिथि सत्कार दुनिया में श्रेष्ठ

आईकॉम सेंटर पर पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व अधिकारी और किर्गिजस्तान के व्यवसायी का किया सम्मान

ग्वालियर, 22 मार्च। इंटरनेशनल सेंटर ऑफ मीडिया एक्सीलेंस (आईकॉम) पर विदेशी मेहमानों का नागरिक अभिनंदन एवं पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनीतिक मामलों के अधिकारी संजर मसाडिकोव थे। किर्गिजस्तान के प्रसिद्ध व्यवसायी उलान उमेटोव विशिष्ट अतिथि थे। अध्यक्षता सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने की।
शहर के प्रबुद्धजनों ने विदेशी मेहमानों का भारतीय परंपरानुसार पुष्पहारों से आत्मीयभाव के साथ स्वागत किया। साथ ही भारतीय, संस्कृति, सभ्यता, धर्म, इतिहास के बारे में सकारात्मक संवाद किया। शहर के प्रमुख शिक्षाविद एवेंजल एथिअल की पुस्तक ‘पावर ऑफ इंग्लिश स्पीकिंग’ का अतिथियों ने विमोचन किया। प्रबुद्धजनों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सीके शर्मा ने अतिथियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। सेंटर डायरेक्टर डॉ. केशव पाण्डेय ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिंह भेंट कर उनका नागरिक अभिनंदन किया। महेश मुदगल ने कार्यक्रम का संचालन और दीपक तोमर ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विदेशी मेहमानों ने डॉ. पाण्डेय को किर्गिजस्तान की पारंपरिक पोशाक भेंट की और उन्हें पहनाकर दिए गए सम्मान के लिए आभार जताया।
अतिथि देवोभव बनाती है महान
मुख्य अतिथि मसाडिकोव ने कहा कि भारत के अतिथि सत्कार की परंपरा पूरी दुनिया में श्रेष्ठ है, यहां अतिथियों को देवताओं की तरह सम्मान दिया जाता है। भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ ही अतिथि देवोभव की भावना भारत को महान बनाती है। उन्होंने कहा कि हमने दुनिया की सैर की है लेकिन जो सम्मान भारत में मिला है वह अकल्पनीय है। इस सम्मान को पाकर हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके लिए हम सेंटर डायरेक्टर पाण्डेय और ग्वालियर के प्रबुद्धजनों को सदैव याद रखेंगे।
इन्होंन किया सम्मान
डॉ. केशव पाण्डेय, विजय पाण्डेय, दीपक तोमर, रामबाबू कटारे, डॉ. आदित्य भदौरिया, पीडी पाण्डेय, एसके शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, कैलाश मुदगल, डॉ. अयुब खान, संजीव निगोतिया, भूपेन्द्र कांत, मंजू सोनी, हरीश पवार, विजय पाराशर, प्रकाश लोकवानी, संजय लक्षकार, बिजु कुमार, बबलू भौसले, राजेश अवस्थी, आशीष मिश्रा, मनीष शर्मा एवं देवेन्द्र अहिरवार ने अतिथियों का सम्मान किया।