राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मित्तल ने केन्द्रीय जेल का किया निरीक्षण

ग्वालियर, 04 मार्च। केन्द्रीय जेल ग्वालियर का मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल ने गत दिवस निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जेल मैनुअल 2016 के अनुसार बंदियों को उपलब्ध कराई जा रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों की बैरकों का निरीक्षण कर बैरक परिसर बंदियों के बिस्तर और शौचालय की साफ-सफाई की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनीं और बंदियों को विधि सम्मत सलाह भी प्रदान की। केन्द्रीय जेल के सामुदायिक पुरूष शौचालय में उचित साफ-सफाई के लिये उन्होंने निर्देश दिए। सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रियंक भारद्वाज, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा, अधीक्षक केन्द्रीय जेल विदित सिरवैया, वरिष्ठ जेल उपाधीक्षक अनिरुद्ध सिंह नरवरिया, ममता नार्वे, रामगोपाल पाल, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दंडोतिया, प्रवीण त्रिपाठी, नीरज यादव सहित जेल स्टाफ उपस्थित रहा।