भिण्ड, 29 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम जामुना एवं ग्राम बबेड़ी जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस शिविर में द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 जिला न्यायालय भिण्ड श्रीमती सोनाक्षी चतुर्वेदी एवं चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 जिला न्यायालय भिण्ड अनुराग शर्मा द्वारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को विभिन्न उपयोगी विधिक जानकारियां एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं के साथ ही साथ नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, महिलाओं के अधिकारों मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना, 2015 के संबंध में आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पैरालीगल वॉलेंटियर कृष्णसिंह एवं पानसिंह के साथ ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।