महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला समन्वय बनाकर कार्य करे

कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश

भिण्ड, 29 अक्टूबर। स्वास्थ एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। जिसमें सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार, बीएमओ, सीडीपीओ, सुपर बाईजर आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि महिला बाल विकास के सेक्टरों पर दोनों विभागों के अमले के कर्मचारी आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समन्वय बनाकर कार्य कर दोनों विभागों के महिला एवं बच्चों हेतु चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो एवं उन्हें लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सेक्टर पर स्वास्थ विभाग के सीएचओ एवं महिला बाल विकास के सुपर वाईजर संयुक्त दल के प्रभारी होंगे एवं नियमित उनकी समीक्षा करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने महिला बाल विकास विभाग की योजना सीएम बाल आरोग्य, पीएम मातृ वंदना योजना, संपर्क एप आदि की समीक्षा कर योजनाओं में लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान एएनसी, कम्युनिटी रेफ्फेरल आदि की समीक्षा कर कि सीएचओ अपना कार्य ठीक प्रकार से करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अमले को महिला बाल विकास विभाग अमले के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इससे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कोविड वैक्सीन टीकाकरण की भी समीक्षा की इस दौरान यह सामने आया कि दूसरे टीके की ड्यू लिस्ट लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि दूसरे टीकाकरण हेतु भी लगातार अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाए। इसमें स्वास्थ विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें। अभी तक भिण्ड जिले में 10 लाख 33 हजार 155 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का पहला टीका एवं तीन लाख 41 हजार 180 व्यक्तियों को दूसरा टीका लग चुका है। इस प्रकार जिले में अब तक 13 लाख 74 हजार 335 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन का टीकाकरण हुआ है।