– समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 17 फरवरी। अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने जिला पंचायत कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगत सिंह यादव, कोषालय अधिकारी अमित वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी वर्चुअल एवं फिजीकली उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने सीएम हैल्पलाईन की समीक्षा के दौरान सभी विभागो के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करें, कई विभागों द्वारा सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है जो बर्दाश्त नहीं होगी। इसी तरह समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित समय सीमा पत्रो का निराकरण व्यक्तिगत रुचि लेकर करना सुनिश्चित करें। जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके।
अपर कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि वे अपने अधिकारी/ कर्मचारियों की सार्थक एप से उपस्थिति लगाना सुनिश्चित करें। जिन कर्मचारियों की सार्थक एप से उपस्थिति नहीं लगाई जाएगी उनके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख आईएफएमआईएस प्रोफाइल के माध्यम से समग्र आईडी की प्रवृष्टि कराना सुनिश्चित करें। सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया जा चुका है कि उक्त कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करना है अगर समय-सीमा के अंतर्गत नहीं किया जाता है तो वेतन आहरण में परेशानी आ सकती है। बैठक में सीपी ग्राम शिकायत, मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण, सीएम-सीएस मॉनिट, जल जीवन मिशन, गौशाला, शासकीय कार्यालय की बकाया विद्युत राशि, सार्थक ऐप, मिलावट के विरुद्ध करवाई, उर्वरक समीक्षा, टीएल पत्र निराकरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।