लहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक अम्बरीश शर्मा के आवास पर मनाया जीत का जश्न

भिण्ड, 08 फरवरी। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचण्ड जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के लहार मण्डल अध्यक्ष सुभाष अग्निहोत्री के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू के आवास पर पहुंचकर जीत का जश्न मनाया और मिठाई वितरण की गई। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर भाजपा जिन्दावाद, नरेन्द्र मोदी जिन्दावाद के जोरदार नारे लगाये। दिल्ली में भाजपा को जीत पर जश्न मनाते पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, नीति, विकास और विश्वास की जीत हुई है। इस जीत के लिए लहार भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित दिल्ली के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है।