खुले में अण्डा, मीट बिक्री रोक वाला सरकार का आदेश हुआ हवा

-स्थानीय शासन नहीं कर पा रहा कोई कार्रवाई

भिण्ड, 06 फरवरी। सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी खुले आम मीट, अण्डा बेचने वाले दुकानदारों के कदम नहीं डिगा पाई और खुलेआम मीट अण्डों की बिक्री जारी है। मीटा अडे बेचने का कारोबार मेहगांव में स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की कई बार शिकायत के बावजूद भी मीट एवं अंडा बेचने वालों ने अपने स्थान परिवर्तन तो किया ही नहीं है, बल्कि पहले से और अत्यधिक खुलेआम तरीके से कारोबार को अंजाम दे रहे जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी है का सामना करना पड रहा है।
यहां हम आपको बता दें कि मैंह गांव हाट बाजार में स्थित पचैरा रोड पर मीट मार्केट के रास्तों में मांस से निकलने वाले मालवा हड्डियां और अन्य कई प्रकार की गंदगी सडकों पर दिनभर फैली रहती है। जिससे स्कूल के लिए निकलने वाले छात्र-छात्राओं साथ ही पास में ही स्थित शंकर जी एवं दाऊजी मन्दिर पर पूजा करने आने वाले भक्तजनों को भी बेहद परेशानियों से गुजरना पडता है। अलावा इसके यहीं से सुप्रसिद्ध मन्दिर दंदरौआ धाम के लिए शनिवार एवं मंगलवार को हजारों की संख्या में जाने वाले भक्तों को भी काफी परेशानियों के बीच यहां से गुजरना पडता है। स्थानीय जनों ने पुन: एक बार फिर शासन व प्रशासन से गुहार लगाई है कि अति शीघ्र ही वह इन मीट अण्डों के कारोबारी को सख्त से सत्य हिदायत देते हुए यहां से बंद कराया जावे अन्यथा मजबूरन लोगों को सडकों पर उतरना पडेगा।
मीट मार्केट के पास मन्दिर स्कूल मेहगांव नगर में हैं, जहां यह कारोबार होता है। वहां पर दो मन्दिरों के अलावा आसपास में कई एक शैक्षणिक संस्थाएं भी खुली हैं, जहां बेहद परेशानियों के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं को गुजरना पडता है। शनिवार और मंगलवार को सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम मन्दिर के लिए हजारों की तादाद में अन्य राज्य व जिलों से श्रद्धालुगण दर्शन करने हेतु दंदरौआ धाम के लिए यहां से गुजरते हैं। साथ ही यही से सवारी वाहनों का भी स्टैण्ड होने के कारण लोगों को यहां खडे होकर दंदरौआ पहुंचने के लिए वाहनों का इंतजार करना पडता है, ऐसे में उन भक्तगणों को भी अत्यधिक परेशानियों से सामना करना पडता है।
आपको बता दें कि इसी मीट मार्केट से कुछ कदम की दूरी पर शराब का ठेका भी स्थित है, जहां से शराबी अपने शराब के नशे में धुत होकर वहां से झूमते हुए निकलते हैं और मन्दिर व स्कूल के लिए जाने वाली छात्राएं और महिलाओं को छींटाकशी करते हुए निकलते हैं, जिससे उनको काफी परेशानी होती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन में बैठे अधिकारी आज तक इस और कोई कार्रवाई नहीं कर सके हैं।
कई बार कर चुके हैं इसकी शिकायत
मालूम हो कि मेहगांव नगर में खुले आम चल रहे मीट अण्डों के इस कारोबार के खिलाफ स्थानीय शिकायतकर्ताओं द्वारा 17 बार इस बात की शिकायत की जा चुकी है, परंतु बावजूद इसके आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है और स्थानीय नगर परिषद अधिकारी एवं अन्य विभागीय दण्डाधिकारी महज आवेदन लेकर रख लेते हैं, लेकिन कार्रवाई के लिए कदम आज तक नहीं उठाया जा सका है।

इनका कहना है:

‘‘मैंने नगर परिषद मेहगांव की ओर से थाना प्रभारी मेहगांव को पत्र लिखकर इस संदर्भ में अवगत करा दिया है और कार्रवाई के लिए कहा है लेकिन उन्होंने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की इसका मुझे पता नहीं।’’
महेश पुरोहित, मुख्य नगर परिषद अधिकारी मेहगांव