गेल इंंडिया लिमिटेड में ऑफ साइट आपातकालीन ड्रिल का हुआ आयोजन

भिण्ड, 05 फरवरी। प्राकृतिक गैस पाइप लाइन दुर्घटना के मामले में आपातकालीन तैयारियों का परीक्षण् करने के लिए गेल इंडिया मालनपुर ने बुधवार को जिला प्रशासन भिण्ड के सहयोग से अग्निशमन सेवा, पुलिस, एमपीआईडीसी, चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा, एसडीआरफ, नगर परिषद, एमपीआईडीसी, आईओसीएल, एचपीएल, बीपीसीएल, अवंतिका गैस, अदानी गैस और अन्य एजेंसियों को शामिल करते हुए एक ऑफ साइट आपातकालीन ड्रिल आयोजत की।
आपदा प्रबंधन योजना की प्रभावशीलता को जांचने के लिए ऑफ साइट इमर्जेंसी ड्रिल के अंतर्गत गेल की मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में एसआरएफ इंडस्ट्रीज के समीप चार गेल हॉटलाइन पाइप लाइन सेक्शन की एक लोकेशन (जीपीएसस निर्देशांक: 26.355614, 78.282162) पर गैस रिसाव और उसके बाद आग लगने का एक काल्पनिक परिदृश्य बनाया गया था। ड्रिल का प्राथमिक उद्देश्य किसी भी आपदा के दौरान आवश्क संसाधनों की प्रभावकारिक और पर्याप्तता के साथ-साथ गेल एवं जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया टीमों की तत्परता का मूल्यांकन व जांच करना था, ताकि सभी संबंधित आपातकालीन प्रणालियों में और सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा आपातकालीन प्रक्रिया प्रक्रियाओं की तत्परता एवं प्रभावशीलता की जांच करने के लिए राहगीरों, नागरिकों की निकासी और प्रभावित हताहतों को नजदीकी चिकित्सा केन्द्रों में स्थानांतरित करने का अभ्यास किया गया।
ड्रिल का आयोजन गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया। गेल से उप महाप्रबंधक एसपी सिंह ने कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी प्रतुल चंद सिन्हा, एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीओपी गोहद सौरव कुमार की उपस्थिति एवं निर्देशन में पूरी कार्रवाई का संचालन किया। मॉक ड्रिल समापन के बाद सभी निकायों के उच्च अधिकारियों ने एक संयुक्त समीक्षा बैठक की, जिसमें ड्रिल की उपयुक्तता का विवेचन किया गया। विवेचना के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गेल आयोजित आपातकालीन ड्रिल की सफलता की सराहना की गई।