भिण्ड, 05 फरवरी। बरोही थाना क्षेत्र में सवारी ऑटो और कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल को दी गई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बरोही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अमित रावत एवं चालक जितेंद्र सिंह दैनिक ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि कार और सवारी ऑटो की आपसी टक्कर हो जाने से 4 व्यक्ति घायल हो गए थे। डायल 112/100 एफआरव्ही द्वारा घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया।