भिण्ड, 03 फरवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग मेहगांव नवनीत शर्मा ने लोकसेवा केन्द्रों की निविदाएं ऑनलाईन प्राप्त हुई निविदाओं के अंतर्गत तकनीकि एवं वित्तीय निविदाओं में सफल पाए गए निविदाकारों में से नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई किए जाने हेतु समिति का गठन किया है। लाटरी पद्धति से लोकसेवा केन्द्र मेहगांव, गोरमी, अमायन हेतु नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे जनपद पंचायत मीटिंग हॉल मेहगांव में की जाएगी।
आवंटित टेण्डर प्रक्रिया के अंतर्गत बंद लिफाफों में मेहगांव, गोरमी, अमायन के पात्र निविदाकारों की सूची जिले से प्राप्त करना, अनुभाग स्तर पर लॉटरी के माध्यम से नवीन संचालकों के चयन की कार्रवाई करना एवं लॉटरी पद्धति से नवीन संचालकों का चयन कर सूची तैयार करना व जिला कार्यालय भिण्ड को प्रेषित करने के लिए गठित की गई समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव अध्यक्ष, तहसीलदार मेहगांव सचिव नरेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मेहगांव महेश पुरोहित सचिव, परियोजना अधिकारी बाल विकास मेहगांव महावीर खटीक एवं सहायक प्रबंधक ई-गवर्नेंस राकेश सिंह तोमर को सदस्य बनाया गया है। समिति में सहयोग के लिए एडीईओ सुधीर बघेल, पीसीओ जनपद पंचायत मेहगांव हरीराम धाकड, सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत मेहगांव विजय कौशल, एआरआई नगर परिषद मेहगांव हरिओम श्रीवास, कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर तहसील मेहगांव गोपाल शर्मा को नियुक्त किया गया है।
नि:शुल्क ईडीपी प्रशिक्षण पांच से
भिण्ड। पीएमईजीपी के हितग्राहियों हेतु ऑफलाइन ईडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 5 फरवरी से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र लहार रोड भिण्ड में सुबह 11 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास, विपणन कला कौशल, डिजीटल मार्केटिंग, डिजीटल लेटरेसी, लेखा संधारण, परियोजना प्रपत्र एवं सफल उद्यमी कैसे बने आदि विषयों पर नि:शुल्क 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत स्वीकृत ऋण प्रकरणों के हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा।