सिंधिया समाजसेवा को ही अपना धर्म, कर्तव्य मानते हैं : दुबे

-ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस पर लगाई दौड, गरीब महिलाओं को शॉल, बच्चों को बैग बांटे

भिण्ड, 02 जनवरी। समाजसेवी सुनील दुबे ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिवस पर युवाओं, बच्चों को शासकीय एमजेएस स्टेडियम में दौड कराकर विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। इसके साथ ही झोंपड पट्टी में रहने वाली जरूरत मंद गरीब महिलाओं को गर्म शॉलें और बच्चों को बैग वितरित किए और जन्मदिन एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
सुनील दुबे ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित उनका पूरा परिवार जनसेवा को भगवत सेवा मानते हैं। आज हम जिस स्टेडियम में खेल रहे हैं वह भी हमारे कैलाशवासी माधव राव सिंधिया की ही देन है। इस अवसर पर प्रदीप सिंह भदौरिया मंडल अध्यक्ष, अरविंद यादव, खेल प्रशिक्षक शिवम तोमर, मनोज श्रीवास, अंकित दुबे, अनुराग शर्मा, वैभव दुबे ने सहभागिता की।