भिण्ड, 01 जनवरी। लहार नगर के वार्ड क्र.आठ काली माता मंदिर के पास, मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रमाशंकर शर्मा और राजस्व उप निरीक्षक महेंद्र सिंह की उपस्थिति में हितग्राहियों के आवेदनों का त्वरित समाधान किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद लहार के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया। शिविर में समग्र आईडी में वार्ड के प्रत्येक सदस्य की ई-केवाईसी भी की गई। जो लोग अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, उन्हें शीघ्र ही अपनी ई-केवाईसी कराने का अनुरोध किया गया है। शिविर में वार्ड के आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और जनसेवा से जुडे इस प्रयास की सराहना की। इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनके आवेदन संबंधी समस्याओं का समाधान करना था। कार्यक्रम की सफलता में नगर पालिका परिषद के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। इस तरह के शिविर नागरिकों को प्रशासन से जोडने और उनकी समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जनकल्याण अभियान अंतर्गत निकायों में शिविरों का आयोजन गुरुवार को
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दो जनवरी गुरुवार को नगर पालिका परिषद गोहद में रविशंकर वार्ड का वार्ड क्रमांक 10 अन्नपूर्णा माता मंदिर, नगर परिषद रौन में वार्ड क्र.11 एवं वार्ड क्र.12 का शा. बालक मावि गोराई रौन, नगर परिषद गोरमी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार लक्ष्मीबाई वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड का गल्ला मण्डी प्रांगण गोरमी, नगर परिषद मेहगांव में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का आंगनबाडी केंद्र के पास, नगर पालिका परिषद भिण्ड में नायडू वार्ड, अरविंद घोष वार्ड, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड का बुनियादी स्कूल परिसर भिण्ड, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड क्रमांक 13 एवं वार्ड क्रमांक 14 का शासकीय कन्या शाला विद्यालय मालनपुर, नगर परिषद मौ में नरसिंह वार्ड का शंकर मंदिर वार्ड क्रमांक 12 मौ में शिविर आयोजित किए जाएंगे।