सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 23 अक्टूबर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन तथा ह्यूमन राइट्स एंड लेवर वेलफेयर एसोसिएशन ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू बाल्मीक ने गोहद प्रवास पर नगर पालिका गोहद में अगस्त के महीने में हटाए गए 46 सफाई कर्मचारीयों को पुन: कार्य पर रखने के लिए सीएमओ सतीश कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन कहा गया है कि नगर पालिका परिषद गोहद में अगस्त के महीने में लगभग 46 सफाई कर्मचारियों को बिना किसी कारण के हटा दिया गया था, जिससे गरीब कर्मचारियों के परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। इस संबंध में यूनियन द्वारा नगर पालिका परिषद गोहद सीएमओ, एसडीएम एवं प्रशासक तथा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक हटाए गए सफाई कर्मचारियों को पुन: कार्य पर रखने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इसके अलावा नगर पालिका गोहद में वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर सफाई कर्मचारीयों को पदोन्नति नहीं दी गई और न ही अस्थाई दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को स्थायीकर्मी योजना के तहत विनियमितिकरण किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि सफाई कर्मचारीयों की समस्यायों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो सफाई कर्मचारी एवं यूनियन द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर रवि, राहुल, रेखा, सरोज, करन, सुनील आदि कर्मचारी मौजूद रहे।







