ग्राम बिसवारी में अवैध रूप से संचालित हो रही गुटखा की फैक्ट्री पकड़ी

मौके से 16 लाख कीमती सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 23 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिसवारी में एक घर में अवैध रूप से संचालित हो रही गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छापामार कार्रवाई कर वहां से 16 लाख रुपए कीमती माल बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 420, 272, 273 भादवि एवं सिगरेट व अन्य तंबाकू एक्ट की धारा 20, 22, 23 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में थाना प्रभारी रौन को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बिसवारी निवासी हरीसिंह के घर में अवैध रूप से गुटखा व खाने वाले सुपारी बनाने का काम किया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी भिण्ड अवनीश गुप्ता को सूचना से इत्तला कर स्वयं भी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और उक्त मकान को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली तो वहां पर गुटखा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने हरीसिंह के घर से 268 सुपारी बोरी, पिपरमेंट चार किलो, लौंग पांच बोरी, गिलसरीन 130 किग्रा, तंबाकू 6.5 बोरी व अन्य सामग्री बरामद की। जिसकी कुल कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अभिलाख सिंह परिहार, दीपक परिहार निवासीगण ग्राम बिसवारी बताए हैं।