पार्षद ने काशी विश्वनाथ में कराया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

– भिण्ड के सैकडों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

भिण्ड, 22 अक्टूबर। भिण्ड नगर पालिका के वार्ड क्र.28 से पार्षद शीला-गिरजेश दुबे द्वारा काशी विश्वनाथ धाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया। जिसमें भिण्ड से सैकडों श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक और आध्यात्मिक जागरुकता फैलाना और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जनमानस तक पहुंचाना था। इस मौके पर पार्षद शीला-गिरजेश दुबे ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी, जिसमें भिण्ड से काशी तक के लिए विशेष बस यात्रा कराई गई। श्रद्धालु भगवान के गुणगान और भजन-कीर्तन के साथ काशी पहुंचे।
कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। जिसमें सैकडों महिलाओं ने सिर पर पवित्र जल से भरे कलश रखकर, पारंपरिक वेशभूषा में भगवान का आह्वान किया। यह यात्रा काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण के भजन गाते हुए माहौल को और अधिक पवित्र बना दिया। कलश यात्रा के समापन के बाद कथा का विधिवत शुभारंभ हुआ, कथा वाचन खनेता धाम के प्रतिष्ठित महंत रामभूषण दास महाराज द्वारा किया गया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तृत वर्णन किया।
भागवत कथा के दौरान महंत रामभूषण दास महाराज ने श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं, गोवर्धन पूजा, रासलीला और महाभारत की घटनाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि भागवत कथा केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि यह मानव जीवन को दिशा देने वाली एक अद्वितीय मार्गदर्शिका है, जो हमें धर्म, करुणा और सच्चाई का महत्व सिखाती है। श्रद्धालुओं ने बडी श्रद्धा और ध्यान से कथा का श्रवण किया। कथा के दौरान भक्ति गीतों और भजनों से वातावरण संगीतमय हो उठा, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भी योगदान दिया।