– पुलिस ने 24 घण्टे में किया बारदात का खुलाशा
ग्वालियर, 16 अक्टूबर। ग्वालियर की पॉश सोसाइटी गार्डन होम्स में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना का कारण मुख्य आरोपी इरफान खान को मृतिका रीना भल्ला द्वारा करीब छह माह पूर्व घरेलू व दुकान की नौकरी से निकालना एवं वेतन के कुछ रूपए न देने की बात को लेकर रंजिशन अपने साथियों के साथ योजना बनाकर लूट एवं हत्या की घटना को कारित करना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में स्थित गार्डन होम्स के फ्लैट नं. 322 में मां-बेटी रीना भल्ला एवं इंदु पुरी की लाशें फ्लैट में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। उक्त सूचना पर प्रथम दृष्टया दृष्टिगोचर हुआ कि मां-बेटी की हत्या अज्ञात बदमाशों द्वारा की गई है। उक्त संवेदनशील घटना की सूचना प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, पुलिस अधिकारियों तथा एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना कर पुलिस अधिकारियों को उक्त घटना में वांछित सभी आरोपियों की शीघ्र पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निदश दिए। घटना स्थल की फॉरेंसिक एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट से जांच कराई गई तो प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों महिलाओं की हत्या गला घोंटकर की गई है। थाना विश्वविद्यालय में उक्त हत्या की घटना के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र.367/24 धारा 103(1), 309(6) बीएनएस एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। तदुपरांत एसपी ग्वालियर के निर्देश पर एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी ने क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को उक्त घटना के आरोपियों की शीघ्र धरपकड़ हेतु लगाया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एएसपी अपराध आयुष गुप्ता एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेन्द्र छारी के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीमों को उक्त घटना के आरोपियों की पतारसी कर पकडऩे हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कुछ संदेहियों को चिन्हित किया, फिर उनकी तलाश शुरू की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त संदेहियों में से एक संदेही मृतिका रीना भल्ला की दुकान पर पूर्व में नौकरी करता था जो कि गोहद जिला भिण्ड का रहने वाला इरफान खान है। यह पता चलते ही पुलिस की आधा दर्जन टीमों को आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगाया गया। तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोहद जिला भिण्ड से उक्त हत्या की घटना के मुख्य आरोपी इरफान खान पुत्र इकबाल खान निवासी वार्ड क्र.17 कीरतपुरा थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड एवं दूसरे आरोपी अंकुर झा पुत्र शिवशंकर झा निवासी गोहद कस्बा थाना गोहद जिला भिण्ड को धरदबोचा। पुलिस की दूसरी टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी घटना के बाद भोपाल की ओर निकल गए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भोपाल से आरोपी प्रमोद माथुर पुत्र महावीर माथुर निवासी बबली पुरा कठवाहाजी एवं छोटू जाट पुत्र वीरेन्द्र जाट निवासी ग्राम ऐंचाया कठवाहाजी थाना गोहद जिला भिण्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एटीएम कार्ड, ज्वेलरी, मोबाइलों नगदी आदि की लूट करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 01 मोबाइल, सात एटीएम कार्ड तथा 4600 रुपए नगदी बरामद की गई हैं, शेष नगदी, एक मोबाइल तथा ज्वेलरी की बरामदगी की कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक उपेंद्र छारी, उपनिरीक्षक राजीव सिंह सोलंकी, महावीर सिंह, रजनी रघुवंशी, रोहित भदौरिया, सउनि दिनेश सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, मनोज एस, जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अरुण पवैया, पवन झा, रत्नेश राजावत, श्याम शर्मा, गौरव आर्य, अनिल मौर्य, गौरव परमार, अंगद साइबर सेल आरक्षक सोनू प्रजापति, प्रदीप यादव, आकाश पाण्डेय, आशीष शर्मा की अहम भूमिका रही।