बेलमा आवास पर सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

भिण्ड, 10 अक्टूबर। आलमपुर के समीप स्थित ग्राम बेलमा में (कॉलौनी) आवास पर बने पार्क की सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था। गुरुवार को पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई हैं।
बताया गया है कि ग्राम पंचायत गेंथरी के अंतर्गत ग्राम बेलमा में आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर (कॉलौनी) आवास बना हुआ है। इस आवास के अंदर सरकारी जमीन पर पार्क भी बना हुआ है। पार्क की सरकारी जमीन पर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत गेंथरी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई थी। इसी के चलते ग्राम पंचायत गेंथरी द्वारा नायब तहसीलदार, पटवारी तथा पुलिस की मौजूदगी में पार्क की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है। बताया गया है। ग्राम पंचायत को गांव में और भी जगह अतिक्रमण होने की शिकायत मिल रही है। वहां भी ग्राम पंचायत द्वारा जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।