भिण्ड, 03 अक्टूबर। आलमपुर-रतनपुरा मुख्य मार्ग पर ग्राम बेलमा के पास स्थित गौड बाबा महाराज मन्दिर पर होने वाले नव कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार से शुभारंभ होने जा रहा है। महायज्ञ एवं भागवत कथा के शुभारंभ के पहले गुरुवार को आलमपुर सहित ग्रामीण भक्तगणों द्वारा आलमपुर नगर में भव्य विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के भक्तगणों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
आलमपुर नगर में सोनभद्रिका नदी के तट पर बने कामांक्षा देवी मन्दिर पर पूजा अर्चना के उपरांत शुरू हुई कलश यात्रा नगर के कई प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करते हुए हरिहरेश्वर बडी माता मन्दिर पर पहुंची, जहां पर विधिविधान से कलशों में जल भरा गया। इसके पश्चात कलश यात्रा छेदी मन्दिर, मैन बाजार, खोडन मोहल्ला से गेंथरी माता मन्दिर पर पूजन के पश्चात यज्ञ स्थल गौड बाबा मन्दिर पहुंची। विशाल कलश यात्रा में जहां 211 महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर कलश रखकर भगवान के भजन गाती हुई चल रही थीं। तो वहीं युवा प्रभु श्रीराम, मातारानी सहित अन्य देवी देवताओं के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा निकलने के दौरान नगर के लोगों ने कई जगह कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। इस धार्मिक आयोजन में कई विख्यात विद्वान संत महात्माओं के आशीष वचन प्राप्त होंगे। यज्ञ स्थल पर छाया पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। ताकि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे।
नगर में कई जगह हुई देवी प्रतिमाएं स्थापित
नवरात्रि के अवसर पर इस बार भी नवयुवकों द्वारा आलमपुर नगर में डॉ. बंगाली वाली गली, देभई रोड सहित अन्य स्थानों पर भव्य पण्डाल सजाकर देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। आलमपुर नगर में विधिविधान से देवी प्रतिमाएं स्थापित किए जाने का सिलसिला गुरुवार को देर रात तक चलता रहा। नवरात्रि के पहले ही दिन से नगर में स्थित माता के मन्दिरों पर जल चढाने वाली महिलाओं व दर्शनार्थियों की भीड दिखाई दे रही थी। इस दौरान आलमपुर में माता के जयकारे गूंज रहे थे।