– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे : राहुल
– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती कांग्रेस ने मनाई
भिण्ड, 03 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पानी की टंकी के पास मेहगांव में दोनों महापुरुषों को याद कर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा श्योपुर जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रामहरी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री कहा करते थे कि नेताओं को हर हाल में सत्य का पालन करना चाहिए तथा राजनीतिक व्यक्तिगत लाभ का साधन नहीं बल्कि समाज की सेवा का माध्यम होना चाहिए। युवा नेता राहुल सिंह भदौरिया ने कहा कि आज हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की विचारधारा व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है, जिससे आने वाली नई पीढी समाज और देश का विकाश कर आगे बढे। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इलियास मोहम्मद खान, जबर सिंह कुशवाहा, गुर्जर पत्रिका के संपादक सरदार सिंह गुर्जर, पूर्व नप अध्यक्ष संजय स्नेहलता जैन, सेवादल के वरिष्ठ नेता डॉ. बृजेश मौर्य, हरिओम भदौरिया, दंदरौआ के पूर्व सरपंच कमलेश कौरव, रमेश कांकर ने राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके पद चिन्ह पर चलने का संकल्प लेने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता इसराज खान ने तथा आभार नंदकिशोर राठौर ने व्यक्त किया।