भिण्ड, 03 अक्टूबर। महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के समापन अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय क्र. एक भिण्ड में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। सबसे पहले छात्र और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर और बगीचे की साफ सफाई की। इसके बाद सभी को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई और मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। तदुपरांत सेमिनार हॉल में गांधी की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर प्राचार्य पीएस चौहान, जिला युवा समन्वयक आशुतोष साहू, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर सहित विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक तथा एनएसएस, एनसीसी और अन्य छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को मद्यनिषेध की शपथ दिलवाई गई। मद्य निषेध सप्ताह दो अक्टूबर गांधी जयंती से प्रारंभ होकर आठ अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत विद्यालय में निबंध, भाषण, वाद विवाद, पोस्टर प्रतियोगिता करवाई जाएगी और रैली, शपथ, संगोष्ठी आदि के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में अंशिका मिश्र, वंदना, करिश्मा, सुमित, श्याम शर्मा, रितिक, शिवकुमार, विष्णु, अंशु, रुचि, मोनिका, शिवानी, कीमती, राधिका, कृष्णा, अजय, हर्ष त्रिपाठी सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।