मैंने आलमपुर अंचल में शिक्षा के बीज बोए : चौधरी

– पूर्वमंत्री रमाशंकर चौधरी ने आलमपुर कॉलेज में किया पौधारोपण

भिण्ड, 19 सितम्बर। शासकीय महाविद्यालय आलमपुर में गुरुवार को पूर्व राजस्व मंत्री रमाशंकर चौधरी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर सरस्वती पूजन एवं पौधारोपण हुआ। महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. बीएस निरंजन ने तथा आभार डॉ. विजय शर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमाशंकर चौधरी ने कहा कि मैंने आलमपुर के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के महाविद्यालयों को शासनाधीन कराया है। इसके पीछे मेरा उद्देश्य था कि इस अंचल में शिक्षा रूपी बीज बोए जाएं। जिससे इस अंचल के विद्यार्थी बडे पौधे बनकर छाएं। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड लगाना चाहिए, क्योंकि पेड है तो जीवन है, पेडों से हमारा वातावरण स्वच्छ रहता है एवं हम स्वास्थ्य भी रह सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक शाखा आलमपुर के प्रबंधक विशाल शाक्य उपस्थित थे, उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकिंग जागरुकता एवं खाता धारकों को बीमा कराने के लाभ से अवगत कराया।

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव ने कहा कि रमाशंकर चौधरी और उनके पिताजी स्व. राघवराम चौधरी के प्रयासों से कॉलेज की स्थापना हुई और आज इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है। प्राचार्य डॉ. विजय कुमार शर्मा ने कहा कि आलमपुर कॉलेज जिला भिण्ड का दूसरा सबसे बडा कॉलेज है। इसमें सात विषयों में पीजी क्लास संचालित हैं। अगले सत्र में एमएससी मैथ्स और एमए अंग्रेजी संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में उडी के सरपंच राजकुमार शर्मा, महाविद्यालय स्टाफ एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। विदित हो कि आलमपुर में कॉलेज की स्थापना 21 जून 1963 को प्राइवेट के रूप में हुई थी। इसके बाद राजस्व मंत्री रमाशंकर चौधरी के प्रयासों से नौ अगस्त 1983 को शासन के अधीन हुआ।