दस लक्षण पर्व के समापन पर मेहगांव में निकाली भव्य शोभायात्रा

भिण्ड, 19 सितम्बर। मेहगांव नगर के पारसनाथ दिगंबर जैन बडा मन्दिर में जैन समाज द्वारा मुनि विध्रुव सागर महाराज के सानिध्य में दस दिवसीय पयुर्षण पर्व मना रहे हैं। गुरुवार को मन्दिर परिसर में 10 लक्षण पर्व का समापन किया गया एवं मुनि संघ ने शोभायात्रा निकाली।
10 लक्षण पर्व के समापन पर पारसनाथ दिगंबर जैन बडा मन्दिर मेहगांव से श्रीजी की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें रथ में तीर्थंकर प्रभु की प्रतिमा के साथ संत आचार्य 108 विमर्श सागर महाराज के शिष्य श्रवण मुनि 108 विध्रुव सागर महामुनिराज के सानिध्य में भक्तों ने भक्तिभाव, आनंद पूर्वक एवं उत्साह के साथ श्रीजी की नगर शोभायात्रा को सफल बनाया। जिसमें दिगंबर जैन समाज मेहगांव एवं बालिका मण्डल, युवा मण्डल, महिला मण्डल, पुरुष मण्डल सभी लोगों ने आनंद पूर्वक मुनिराज के सानिध्य में शोभायात्रा में योगदान दिया।