– पात्र युवक-युवतियां वोटर हेल्पलाईन एप से अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में जोड सकते हैं अपना नाम
भिण्ड, 19 सितम्बर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एलके पाण्डेय ने बताया कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे जा रहे हैं। इस हेतु पात्र युवक-युवतियां वोटर हेल्पलाईन एप/ एनव्हीएसपी (नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल) अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जोड सकते हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने समस्त महाविद्यालयीन प्राचार्यों एवं हायर सेकेण्ड्री विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विद्यालय/ महाविद्यालयों में अध्ययनरत तथा एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्रा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं हैं उनके नाम मतदाता सूची में जोडने हेतु माह के प्रथम एवं अंतिम सोमवार को अभियान चलाकर जुडवाना सुनिश्चित करें।