फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, मर्ग कायम

भिण्ड, 19 सितम्बर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत सीतानगर बीटीआई रोड भिण्ड निवासी एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जीवन सिंह पुत्र जोरसिंह भदोरिया उम्र 36 साल निवासी सीतानगर बीटीआई रोड भिण्ड गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार मोनू पुत्र रणवीर सिंह भदौरिया ने घर के अन्दर वाले कमरे में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।