किसानों ने की सरकार से मुआवजे की अपील

भिण्ड, 18 सितम्बर। मौ क्षेत्र के किसानों ने तहसीलदार रामलोचन तिवारी को ज्ञापन दिया। गोहद क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा से गांवों में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस वजह से किसानों की फसलें नष्ट और गरीब परिवारों के क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा देने के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम किसानों ने ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में किसानों ने चेतावनी देते मुआवजा नहीं दिए जाने पर सात दिन बाद आंदोलन की बात की है। ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी दिलीप सिंह कुशवाह, कुशवाहा समाज भिण्ड के जिलाध्यक्ष वीरसिंह कुशवाह, दिल्लीराम कुशवाह, भारत सिंह कुशवाह, लालू कुशवाह, शिवम कुशवाह, भूरे कुशवाह, रामगोपाल कुशवाह आदि किसान उपस्थित रहे।