अकोडा को मिला सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद का अवार्ड

-नगरीय प्रशासन मंत्री के हाथों मिला अवार्ड, बेहतर प्रदर्शन पर सीएमओ की हुई प्रशंसा

भिण्ड, 18 सितम्बर। भोपाल में पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर परिषद अकोडा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अवार्ड दिया गया है। अकोडा नगर परिषद को सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद का यह अवार्ड प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिया गया।
सीएमओ प्रदीप ताम्रकर ने कहा कि इस सर्वश्रेष्ठ अवार्ड प्राप्त करने और बेहतर प्रदर्शन के लिए कलेक्टर, जेडी ग्वालियर, पीओ डूडा, सिटी मैनेजर द्वारा निरंतर मार्गदर्शन दिया जाता रहा। इसी का नतीजा है कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाने में सफलता मिली। सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को भोपाल में नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा अकोडा नगर परिषद को अवार्ड दिया गया है।