भिण्ड, 18 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी के नेता भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर किए जा रहे अमर्यादित टीका टिप्पणी के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू का परेड चौराह भिण्ड में पुतला दहन किया। पुतला दहन में प्रदेश सचिव शालू पुरोहित, थारू चौहान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विक्रम राजावत, पार्षद मनीष पुरोहित, राहुल राजावत, रामविकास बघेल, रविन्दर बरार, विकल गुप्ता, अभय यादव, गौरव गुर्जर, शिवांश शर्मा, नमन सिरोठिया सहित करीब आधा सैकडा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेसियों ने मौ थाने में सौंपा ज्ञापन
मौ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बोलने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मौ के कांग्रेसियों ने थाने पहुंचकर आवेदन दिया। इस अवसर पर मण्डलम अध्यक्ष इकबाल पठान, धर्मेन्द्र यादव बाबा, इरशाद पठान, समीर खां, डॉ. दिनेश जैन, तिलक सिंह राजौरिया आदि उपस्थित थे।