– मेहगांव क्षेत्र में यात्रा का कई जगह हुआ स्वागत
भिण्ड, 09 सितम्बर। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के उपलक्ष में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोरमी क्षेत्र के सुकाण्ड, आरोली से गुर्जर गौरव यात्रा निकाली गई। जो बीजासेन माता मन्दिर से चलकर मेहगांव-गोरमी चौराहा, भिण्ड तिराहा पानी की टंकी, जागरण एकेडमी स्कूल होते हुए गाता, इकोरी, कैथोदा से निकलती हुई गोहद बस स्टैण्ड पर पहुंचेगी, जहां यात्रा रैली के साथ आमसभा में तब्दील हो जाएगी।
इस दौरान मेहगांव एवं गोरमी कस्बे में यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि रविंद्र भाटी मौजूद रहें, साथ ही मेहगांव कस्बे में गोरमी चौराहे पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के पुत्र अभिषेक शुक्ला द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इसके पश्चात पानी की टंकी के पास पूर्व नप अध्यक्ष अजमेर सिंह गुर्जर, भागीरथ सिंह गुर्जर, जगदीश सेक्रेटरी, महेन्द्र गुर्जर एवं समाज के सभी लोग मौजूद रहे और मुख्य अतिथि रविन्द्र भाटी का कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के पुत्र डॉ. अभिषेक शुक्ला ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाकर भव्य स्वागत किया। उसके बाद यात्रा जागरण शिक्षा अकैडमी पर राजवीर गुर्जर के साथ आगे बढती हुई गाता, गितौर, इकौरी, कैथोदा होते हुए गोहद बस स्टेण्ड पहुंची।