-रौन के स्कूल पहुंचकर 12वीं कक्षा में ली जीव विज्ञान की क्लास
भिण्ड, 09 सितम्बर। एसडीएम लहार विजय यादव ने सोमवार को रौन स्थित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। जहां कुल स्वीकृत 100 छात्राओं के विपरीत मात्र 40 छात्राओं का ही पंजीयन पाया गया, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की।
एसडीएम लहार विजय यादव ने सर्वप्रथम बालिकाओं के कक्षों में पहुंचकर उनको दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उनके सोने एवं रहने की व्यवस्था बेहतर पाई गई। निरीक्षण के समय सभी बालिकाएं स्कूल गई हुई थीं। रसोई घर के निरीक्षण में व्यवस्था ठीक मिली। बालिकाओं को दिए जाने वाले मीनू अनुसार भोजन का निरीक्षण भी एसडीएम ने किया।
छात्रावास वार्डन बिना सूचना अनुपस्थित
जब एसडीएम ने छात्रावास वार्डन की जानकारी ली तो वहां सहायक वार्डन ने बताया कि वह मिडिल स्कूल बिरखडी में पदस्थ हैं। जब एसडीएम ने इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक बिरखडी से ली तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल में आज उपस्थित नहीं हुई और ना ही कोई एप्लीकेशन आई है। फोन पर किसी के बीमार होने की सूचना वार्डन ने दी है। इस पर एसडीएम ने बीईओ रौन को निर्देशित करते हुए नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब तलब करने के लिए कहा है।
हायर सेकेण्ड्री स्कूल में एसडीएम बने शिक्षक
एसडीएम विजय सिंह यादव रौन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कक्षा 12वीं में बायोलॉजी की क्लास ली। उन्होंने बच्चों को अनुवांशिकी के पाठ का अध्ययन कराया। 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्तर बहुत ही कमजोर पाया गया, सामान्य से प्रश्नों के उत्तर देने में छात्र-छात्राओं के पसीने छूट गए। एसडीएम ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि यह तुम्हारी कमजोरी है, इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पडेगा। शिक्षक पूरी ईमानदारी और मेहनत से छात्र-छात्राओं को पढाएं ताकि वे स्वयं का और समाज का भला कर सकें।