भिण्ड, 09 सितम्बर। सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा चार पहिया वाहन रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ गोरमी क्षेत्र से हुआ। जो गोरमी, मेहगांव, गाता, गितौर, कैथोदा, गिरगांव, कठवां गुर्जर, खरौआ होते हुए गोहद नया बस स्टैण्ड पहुंची। इस दौरान रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। नया बस स्टैण्ड कार्यक्रम स्थल पर सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रविन्द्र भाटी ने कहा कि हम सभी संविधान के अनुसार लडाई लडने वाले लोग हैं। हमें अपने बच्चों को पढा लिखा कर सक्षम बनाना है और संविधान के अनुसार अपनी बात को रखना है। सभा के उपरांत एसडीएम पराग जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि कारखानों में 60 प्रतिशत रोजगार दिया जाए, बौरेश्वर महादेव के मन्दिर पर लगा सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड हटाया गया, उसे लगवाया जाए। अंबेडकर पार्क के पास जगह सुरक्षित की जाए। टोल प्लाजा पर स्थानीय नागरिकों को छूट दी जाए। केशव पार्क पर मूर्ति लगवाने के लिए समाजसेवी लोगों से आग्रह किया। इसके साथ अन्य मांगों को भी ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया। इस दौरान लगभग पांच सैकडा लोग मौजूद रहे, वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।