– विवाहिता ने फांसी लगाकर की ली थी आत्म हत्या
भिण्ड, 28 अगस्त। गोहद थाना पुलिस ने कस्बा के वार्ड क्र.एक गंज बाजार निवासी एक विवाहिता की मौत के बाद मर्ग जांच उपरांत उसके पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरती पत्नी विकास बरैया उम्र 25 साल ने गत 15 अगस्त को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गोहद थाना पुलिस ने प्रकरण में मर्ग क्र.31/24 दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दहेज एक्ट के तहत प्रताडना का पाते हुए मृतिक के पति सहित चार ससुरालीजनों पति विकास बरैया, ससुर नवल किशोर, देवर अंकित, देवरानी दीपा निवासीगण वार्ड क्र.एक गंज बाजार गोहद के खिलाफ मंगलवार की देर शाम धारा 80, 85, 3(5) बीएनएस और 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.287/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।