विश्व हिन्दू परिषद प्रखण्ड रौन की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 अगस्त। विश्व हिन्दू परिषद रौन के प्रखण्ड मंत्री रविन्द्र समाधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 अगस्त को विहिप अपने 60वे स्थापना दिवस को धूमधाम से मना रहा है। जिसके संबंध में रौन प्रखण्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया कि 30 अगस्त शुक्रवार को देपहर 12 बजे समाधिया हाऊस ब्लॉक हास्पिटल के सामने रौन में आयोजित किया जाएगा।