– जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय भिण्ड में किया अनुलंग्न
भिण्ड, 28 अगस्त। फूफ-बरही रोड पर दुर्घटना में सात गाय मरी गई। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी फूफ हनुमंत सिंह भदौरिया का प्रभार हटाया जाकर उनको जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय भिण्ड में अनुलंग्न किया है तथा मुख्य नपा अधिकारी फूफ का प्रभार नायब तहसीलदार उदय सिंह जाटव को सौंपा है।
लोकसेवा केन्द्र निविदा के संबंध में जानकारी हेतु दूरभाष नंबर जारी
भिण्ड। लोकसेवा प्रबंधक विभाग के जिला प्रबंधक भानु प्रजापति ने बताया कि समस्त निविदाकर्ताओं से अनुरोध है कि लोकसेवा केन्द्रों हेतु जारी की गई निविदाओं के संबंध में संबंधितों द्वारा दूरभाष पर जानकारी प्राप्त करने हेतु दूरभाष क्र.07534-230061 तथा 230062 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।