भिण्ड, 13 अगस्त। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम हिम्मतपुरा में ट्रांसफार्मर पर बिजली का तार जोडते समय करंट लगने से दो भाईयों की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र सिहं पुत्र रघुनाथ सिंह गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम हिम्मतपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार की शाम को गांव लगे ट्रांसफार्मर से बिजली का तार टूट गया था, जिसे गांव का निवासी हरिकिशन पुत्र सिरनाम सिंह गुर्जर उम्र 38 साल जोड रहा था, तभी उसे करंट लग गया। करंट लगने पर हरिकिशन का भाई विशाल सिंह गुर्जर उम्र 20 साल उसे बचाने के लिए गया तो वह करंट की चपेट में आ गया और दोनों भाईयों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत लाईन को बंद करवाकर दोनों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।