भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय में शनिवार को 30 एमपी बटालियन के कमाण्डिंग आफिसर के निर्देशनुसार कैडेट्स की भर्ती का आयोजन किया गया।
इसमें महिला तथा पुरुष विंग की एनसीसी इकाई द्वारा नए कैडेट्स की भर्ती की गई। इन्हें बौद्धिक और शारीरिक पैमाने पर आंका गया और इनका मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन रविकांत एवं महिला विंग से लेफ्टीनेंट प्रभा तिवारी उपस्थित रहीं। तीस एमपी बटालियन के कमान अधिकारी ने भी भर्ती का निरीक्षण किया। बटालियन से आई टीम द्वारा कैडेट्स की लंबाई, वजन इत्यादि पैमाने की जांच की गई, साथ ही कैडेट्स से दौड लगवाई गई। महिला विंग में 21 सीट्स के लिए एक सैकडा आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 60 छात्राएं बौद्धिक और शारीरिक परीक्षा हेतु उपस्थित रहीं।