बौरेश्वर धाम में शिव महापुराण कथा महोत्सव 11 से

-11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारुद्राभिषेक का होगा आयोजन

भिण्ड, 10 अगस्त। अटेर तहसील में स्थित बौरेश्वर धाम परिसर में 11 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन 11 से 19 अगस्त तक किया जा रहा है। कथा का वाचन आचार्य प्रशांत तिवारी श्रीधाम वृंदावन करेंगे।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रावण माह में देवाधिदेव महादेव बोरेश्वर नाथ के पावन सन्निध्य में पंचम शिवशक्ति महोत्सव किया जाना सुनिश्चित किया गया है। 11 अगस्त रविवार को शाम तीन बजे से मंगल कलश यात्रा आयोजित की जाएगी। 12 अगस्त सोमवार को सुबह चार बजे से वृंदावन से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेद पाठ, रुद्री पाठ स्तुतियों का गायन किया जाएगा। छह बजे से आठ बजे तक माता, बहन, भाई, बुजुर्ग, बच्चों द्वारा मिट्टी से शिवपरिवार का निर्माण एवं रुद्री बनाई जाएंगी। आठ बजे आचार्यों द्वारा रुद्राभिषेक कराया जाएगा। यह क्रम रोजाना 19 अगस्त तक जारी रहेगा। दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक शिव महापुराण की कथा का वाचन आचार्य प्रशांत तिवारी श्रीधाम वृंदावन द्वारा किया जाएगा। इस दौरान व्याधि एवं समस्या ग्रस्त लोगों के समाधान हेतु पूजा पाठ एवं पितृदोष, कालसर्प दोष की शांति भी ब्राह्मणों द्वारा पूर्ण जाप कर कराई जाएगी। 19 अगस्त सोमवार को विधिवत अभिषेक एवं कथा विश्राम हवन भण्डारे का आयोजन होगा।