रंजिश के चलते महिला को मारा धक्का, बच्चा हुआ चोटिल

भिण्ड, 03 अगस्त। बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिडौरा में पुरानी रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने महिला को धक्का मार दिया, जिससे गोद में लिए बच्चा गिर जाने से वह चोटिल हो गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया आरती पत्नी बब्बन धानुक निवासी ग्राम पिडौरा ने पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी आरोपीगण गोलू धानुक, आनंद धानुक, पवन धानुक ने पुरानी रंजिश के चलते उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों उसे धक्का दे दिया, जिससे उसकी गोद से बच्चा छिटक कर जमीन पर गिर गया और उसके माथे में गंभीर चोटें आई हैं।