भिण्ड, 03 अगस्त। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने संतोषी माता मन्दिर के सामने पुरानी रेल्वे लाईन भिण्ड से एक आरोपी को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि संतोषी माता मन्दिर के सामने पुरानी रेल्वे लाईन भिण्ड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 3.6 लीटर देशी मदिरा कीमत 1400 रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम कैलाश पुत्र बंदे जाटव उम्र 53 साल निवासी प्रेमनगर भिण्ड बताया है।