बौरेश्वर महादेव मन्दिर दुल्हागन से लगी भूमि की कृषि वर्ष 2024 के लिए नीलामी बुधवार को

-नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति/ आपत्तिकर्ता तहसील कार्यालय में भाग ले सकते हैं।

भिण्ड, 09 जुलाई। तहसीलदार अटेर ने सूचित कर बताया है कि बौरेश्वर महादेव मन्दिर से दुल्हागन, भगवंत पुरा, मधैयापुरा, परा, बरकापुरा, कमई, मनेपुरा, भगतुआपुरा, गजना, उदन्नखेडा, सकराया ग्रामों में लगी भूमि की नीलामी कृषि वर्ष 2024 के लिए की जाना है।
उपरोक्तानुसार ग्रामों में बौरेश्वर महादेव मन्दिर दुल्हागन से लगी भूमि की कृषि वर्ष 2024 के लिए नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति/ आपत्तिकर्ता दिनांक 10 जुलाई 2024 को स्थान तहसील कार्यालय अटेर पर समय 11 बजे उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं और आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद कोई बोली या आपत्ति मान्य नहीं होगी। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति को पांच हजार रुपए अग्रिम जमा करने होंगे, जो नीलामी कार्रवाई पश्चात अंतिम बोली लगाने वाले के अलावा शेष व्यक्तियों को वापिस कर दी जाएगी।